जिधर जाते हैं सब जाना उधर अच्छा..

jidhar jaate hai sab jana udhar

जिधर जाते हैं सब जाना उधर अच्छा नहीं लगता मुझे पामाल रस्तों का सफ़र अच्छा नहीं लगता, ग़लत

कहते हो तुम्हें हस्ब ए तमन्ना नहीं मिलता

kahte ho tumhe hasb e tamanna

कहते हो तुम्हें हस्ब ए तमन्ना नहीं मिलता कम दाम लगाने से तो सौदा नहीं मिलता, वो धूप

दुनियाँ ए अक़ीदत में अजब रस्म चली है

duniya e akidat me azab rasm

दुनियाँ ए अक़ीदत में अजब रस्म चली है जो दश्त में मजनूँ था वो मरकज़ मे वली है,

बे नियाज़ी के सिलसिले में हूँ

be niyazi ke silsile me

बे नियाज़ी के सिलसिले में हूँ मैं कहाँ अब तेरे नशे में हूँ, हिज्र तेरा मुझे सताता है

देख लेते हैं अब उस बाम को आते जाते

dekh lete hai ab us baam ko

देख लेते हैं अब उस बाम को आते जाते ये भी आज़ार चला जाएगा जाते जाते, दिल के

मिलने की तरह मुझ से वो पल भर नहीं मिलता

milne ki tarah wo mujh se

मिलने की तरह मुझ से वो पल भर नहीं मिलता दिल उस से मिला जिस से मुक़द्दर नहीं

वो हमसफ़र था मगर उससे हम नवाई न थी

wo humsafar tha magar usse hamnawai na

वो हमसफ़र था मगर उससे हम नवाई न थी कि धूप छांव का आलम रहा जुदाई न थी,

कितना नादान है वो मेरे दिल ए हाल से

kitna naadaan hai wo mere

कितना नादान है वो मेरे दिल ए हाल से ख़ुद का दिल दुखाता है ख़ुद के सवाल से,

तेरी आँखों ने आँखों का सिसकना भी नहीं देखा

teri aankhon ne aankhon ka

तेरी आँखों ने आँखों का सिसकना भी नहीं देखा मुहब्बत भी नहीं देखी, तड़पना भी नहीं देखा, नहीं

जीना मुश्किल है कि आसान ज़रा देख तो लो

jina mushkil hai ki aasaan

जीना मुश्किल है कि आसान ज़रा देख तो लो हर शख़्स लगता है परेशान ज़रा देख तो लो,