नाम ए मुहब्बत का यही इस्तिआरा है

नाम ए मुहब्बत का यही इस्तिआरा है
जो नहीं है हासिल वही होता हमारा है,

माज़ी में छोड़ आये जिस मोहल्ले को
दौर ए हाज़िर में वही होता गुज़ारा है,

लब ए महबूब बेशक़ रहे ख़ामोश मगर
आँखें समझतीं हैं कि आँखों ने पुकारा है,

नाम देती है दुनियाँ जिसे शादी का यहाँ
उसने भी बहुतो को मौत के घाट उतारा है..!!

Leave a Reply