मेरे दिल में मुहब्बत ज़रा देखिए
चश्म ए पुरनम से मेरी वफ़ा देखिए,
छोड़ जाएँगे मुझको ये एहसास है
जाते जाते यूँ मुझको ज़रा देखिए,
तुझको देखा अज़ीब कैफ़ तारी हुआ
मेरे दिल की ये महकी फिज़ा देखिए,
आप है कि मिलने को राज़ी नहीं
जान ए जानाँ मेरी ये सदा देखिए,
देख कर तुझको फिर से जो देखा तुझे
हो गया तुझ पे फिर से फ़िदा देखिए,
ज़िस्म है मुंजमिद रूह कही और है
हासिल है नवाब को ये सज़ा देखिए..!!