क्या आँधियाँ बड़ी आने वाली है….

क्या आँधियाँ बड़ी आने वाली है
क्या कुछ बुरा होने वाला है ?

इन्सान पहले से कुछ नहीं सीखा क्या
क्या ये फिर से जानवर होने वाला है ?

यहाँ तो भाई का भाई अपना नहीं रहा
फिर यह कौन है जो किसी का होने वाला है ?

किस को क्या मिलेगा इस नफ़रत की जंग में ?
मुझे तो लगता है यहाँ हर कोई रोने वाला है,

मानवता, भाईचारा, प्रेम की बात कीजिए
ऐसा मत बोलिए जो आपस में लड़ाने वाला है..!!

Leave a Reply