मेरा ख़ामोश रह कर भी उन्हें सब कुछ सुना देना
मेरा ख़ामोश रह कर भी उन्हें सब कुछ सुना देना
ज़बाँ से कुछ न कहना देख कर आँसू बहा देना,
नशेमन हो न हो ये तो फ़लक का मश्ग़ला ठहरा
कि दो तिनके जहाँ पर देखना बिजली गिरा देना,
मैं इस हालत से पहुँचा हश्र वाले ख़ुद पुकार उठे
कि कोई फ़रियाद वाला आ रहा है रास्ता देना,
इजाज़त हो तो कह दूँ क़िस्सा ए उल्फ़त सर ए महफ़िल
मुझे कुछ तो फ़साना याद है कुछ तुम सुना देना,
संबंधित : मुहब्बत के सिवा हर्फ़ ओ बयाँ से कुछ नहीं होता
मैं मुजरिम हूँ मुझे इक़रार है जुर्म ए मोहब्बत का
मगर पहले तो ख़त पर ग़ौर कर लो फिर सज़ा देना,
हटा कर रुख़ से गेसू सुब्ह कर देना तो मुमकिन है
मगर सरकार के बस में नहीं तारे छुपा देना,
ये तहज़ीब ए चमन बदली है बैरूनी हवाओं ने
गरेबाँ चाक फूलों पर कली का मुस्कुरा देना,
क़मर वो सब से छुप कर आ रहे हैं फ़ातिहा पढ़ने
कहूँ किस से कि मेरी शम ए तुर्बत को बुझा देना..!!
~क़मर जलालवी