कहानी ठीक बनती है नज़ारें ठीक मिलते हैं
अमूमां वक़्त अच्छा हो तो सारे ठीक मिलते हैं,
वजह एक दोस्त ये भी है ताअल्लुक़ बढ़ाने की
कि हम दोनों के आपस में सितारे ठीक मिलते हैं,
तुम्हारा यूँ मुकर जाना, अचानक बदल जाना
तो मतलब मुझको ख़्वाबों में इशारें ठीक मिलते हैं,
हमें तो जो मिला अपना वही डसने में माहिर था
न जाने कैसे लोगो को सारे के सारे ठीक मिलते हैं ?
मुहब्बत के बड़े हम ने अज़ब दस्तूर देखे हैं
मुहब्बत तो नहीं मिलती ख़सारे ठीक मिलते हैं..!!