फ़ुगा है या दुआ है कौन जाने…

फ़ुगा है या दुआ है कौन जाने
सदाए दर्द क्या है कौन जाने ?

ख़िरद पहना न दे जब तक मआ’नी
कोई क्या बोलता है कौन जाने ?

पता तो अपनी मंज़िल का है सबको
किधर से रास्ता है कौन जाने ?

मेरी आंखे जिसे देखती है अक्सर
हया है या अदा है कौन जाने ?

हँसना आदत में है शुमार या कि
गम छुपाने की अदा है कौन जाने ?

जुनूं से आगही तक ज़िन्दगी का
कहाँ तक सिलसिला है कौन जाने ?

सर ए आईना ख़ुद को देखता हूँ
पस ए आईना क्या है कौन जाने ??

~नवाब ए हिन्द

Leave a Reply