तुम्हारी याद के जब ज़ख़्म भरने लगते हैं

तुम्हारी याद के जब ज़ख़्म भरने लगते हैं
किसी बहाने तुम्हें याद करने लगते हैं,

हदीस ए यार के उनवाँ निखरने लगते हैं
तो हर हरीम में गेसू सँवरने लगते हैं,

हर अजनबी हमें महरम दिखाई देता है
जो अब भी तेरी गली से गुज़रने लगते हैं,

सबा से करते हैं ग़ुर्बत नसीब ज़िक्र ए वतन
तो चश्म ए सुब्ह में आँसू उभरने लगते हैं,

वो जब भी करते हैं इस नुत्क़ ओ लब की बख़ियागरी
फ़ज़ा में और भी नग़्मे बिखरने लगते हैं,

दर ए क़फ़स पे अँधेरे की मोहर लगती है
तो फ़ैज़ दिल में सितारे उतरने लगते हैं..!!

~फ़ैज़ अहमद फ़ैज़


Discover more from Bazm e Shayari :: Hindi / Urdu Poetry, Gazals, Shayari

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

संबंधित अश'आर | गज़लें

Leave a Reply