जो भी मिले क़ुबूल है दें हाँ या न जवाब

जो भी मिले क़ुबूल है दें हाँ या न जवाब
देखें मेंरे सवाल का देंगे वो क्या जवाब,

कैसा सवाल था कि उलझ के वो रह गया
ऐसे में क्या किसी ने किसी को दिया जवाब,

दिल में उतर गए हो तुम आँखों के रास्ते
आँखों के एक सवाल पे आँखों का था जवाब,

हम से नज़र मिला के कभी कीजिएगा बात
हम देंगे आप को सुनो हर बात का जवाब,

ख़ामोशी एक सवाल है ऐसा सवाल कि
न चाहते हुए उसे देना पड़ा जवाब,

बैठे हैं दिल को थाम के हम तो ब चश्म ए नम
मर्ज़ी है उन की जो भी दें अच्छा बुरा जवाब..!!

~इरशाद अज़ीज़

संबंधित अश'आर | गज़लें

Leave a Reply