घबराने से मसले हल नहीं होते

घबराने से मसले हल नहीं होते
जो आज है वो कल नहीं होते,

याद रखना हमेशा इस बात को
कीचड़ में सब कमल नहीं होते,

फ़ायदा पहुँचाएँ जो ज़िस्मो को
मीठे अक्सर वो फल नहीं होते,

जुगत भी लगानी पड़ती है सदा
रस्ते तो कभी सरल नहीं होते,

दर्द की सर्द हवा से बनते है जो
वो ठोस कभी तरल नहीं होते,

नफ़रत की खाद से जो उगे पेड़
मीठे कभी उनके फल नहीं होते,

जो आपको आपसे ज्यादा समझे
ऐसे लोग दरअसल नहीं होते..!!

Leave a Reply

Eid Special Dresses for women