रेत भरी है इन आँखों में आँसू से तुम धो लेना…

रेत भरी है इन आँखों में आँसू से तुम धो लेना
कोई सूखा पेड़ मिले तो उस से लिपट के रो लेना,

उसके बा’द बहुत तन्हा हो जैसे जंगल का रस्ता
जो भी तुम से प्यार से बोले साथ उसी के हो लेना,

कुछ तो रेत की प्यास बुझाओ जनम जनम की प्यासी है
साहिल पर चलने से पहले अपने पाँव भिगो लेना,

मैं ने दरिया से सीखी है पानी की ये पर्दादारी
ऊपर ऊपर हँसते रहना गहराई में रो लेना,

रोते क्यूँ हो दिल वालों की क़िस्मत ऐसी होती है
सारी रात यूँही जागोगे दिन निकले तो सो लेना..!!

~बशीर बद्र

Leave a Reply

Eid Special Dresses for women