यूँ भरम अपनी अमीरी का बना रखा है

यूँ भरम अपनी अमीरी का बना रखा है
घर तो ख़ाली है मगर ताला लगा रखा है,

आल ए मक़्तूल तो मक़्तल में खड़ी है ख़ामोश
आप ने किस लिए हंगामा मचा रखा है ?

तुम ने सहरा में बहुत ख़ाक उड़ाई होगी
मैं ने तो शहर में माहौल बना रखा है,

जैसे तैसे तेरी तस्वीर चुरा ली मैं ने
बस कोई पूछ न ले जेब में क्या रखा है ?

तुम कहो अपने तअल्लुक़ की वज़ाहत कर दूँ
एक पत्थर है जिसे सर पे उठा रखा है..!!

~इब्राहीम अली ज़ीशान

हाकिम ए शहर के अंदाज़ हैं हिंदा जैसे

1 thought on “यूँ भरम अपनी अमीरी का बना रखा है”

Leave a Reply