हर वक़्त इंतज़ार करता हूँ
तुमको बेलौस प्यार करता हूँ,
पर दिल में रखता हूँ बताता नहीं
प्यार कब आशकार करता हूँ,
शगफ़ है शायरी से इस लिए ये
मशगला इख़्तियार करता हूँ,
मेरे दुश्मन नहीं हो यार हो तुम
दोस्तों में शुमार करता हूँ,
तेरे बिन दिल नहीं मेरा लगता
इस लिए कॉल यार करता हूँ..!!