सहर क़रीब है तारों का हाल क्या होगा

सहर क़रीब है तारों का हाल क्या होगा
अब इंतिज़ार के मारों का हाल क्या होगा ?

तेरी निगाह ने ज़ालिम कभी है ये सोचा
तेरी निगाह के मारों का हाल क्या होगा ?

मुक़ाबला है तेरे हुस्न का बहारों से
न जाने आज बहारों का हाल क्या होगा ?

नक़ाब उन का उलटना तो चाहता हूँ मगर
बिगड़ गए तो नज़ारों का हाल क्या होगा ?

मज़ाक़ ए दीद ही सहबा अगर बदल जाए
तो ज़िंदगी की बहारों का हाल क्या होगा..??

~अज्ञात

फ़स्ल ए गुल है सजा है मयख़ाना

1 thought on “सहर क़रीब है तारों का हाल क्या होगा”

Leave a Reply