नींद रातों की उड़ा देते हैं
हम सितारों को दुआ देते हैं,
रोज़ अच्छे नहीं लगते आँसू
ख़ास मौक़ों पे मज़ा देते हैं,
अब के हम जान लड़ा बैठेंगे
देखें अब कौन सज़ा देते हैं ?
हाए वो लोग जो देखे भी नहीं
याद आएँ तो रुला देते हैं..!!
~मोहम्मद अल्वी
➤ आप इन्हें भी पढ़ सकते हैं



























