ख़ूब आज़ादी ए सहाफ़त है

ख़ूब आज़ादी ए सहाफ़त है
नज़्म लिखने पे भी क़यामत है,

दावा जम्हूरियत का है हर आन
ये हुकूमत भी क्या हुकूमत है ?

धाँदली धोंस की है पैदावार
सब को मालूम ये हक़ीक़त है

ख़ौफ़ के ज़ेहन-ओ-दिल पे साए हैं
किस की इज़्ज़त यहाँ सलामत है

कभी जम्हूरियत यहाँ आए
यही ‘जालिब’ हमारी हसरत है..!!

~हबीब जालिब

संबंधित अश'आर | गज़लें

Leave a Reply