मेरे जैसा बन जाओगे, जब इश्क़ तुम्हे हो जाएगा
दीवारों से टकराओगे, जब इश्क़ तुम्हे हो जाएगा,
हर बात गँवारा कर लोगे, मन्नत भी उतारा कर लोगे
ताबीज़े भी बंधवाओगे, जब इश्क़ तुम्हे हो जाएगा,
तन्हाई के झूले झूलोगे, हर बात पुरानी भूलोगे
ख़ुद से घबड़ा जाओगे, जब इश्क़ तुम्हे हो जाएगा,
जब सूरज भी खो जाएगा और चाँद कही छुप जाएगा
तुम भी घर देर से आओगे, जब इश्क़ तुम्हे हो जाएगा,
बेचैनी जब हद से बढ़ जाएगी और याद किसी की आयेगी
फिर तुम भी गज़ले गाओगे, जब इश्क़ तुम्हे हो जाएगा..!!