जब भी बैठता हूँ लिखने

जब भी बैठता हूँ लिखने
कुछ लिखा जाता नहीं,

एक उसके सिवा कोई
मौज़ूअ मुझे याद आता नहीं,

बगैर जिसके मुमकिन
ही न था ये मेरा वज़ूद,

बाद उसके क्या होगा
सोच कर जीया जाता नहीं,

माँ की अज़मत लिख सकूँ
वो हुनर मुझे आता नहीं,

उसके ममता का खज़ाना
तो पन्नो में समाता नहीं..!!

Leave a Reply