इस दिल में आह, आँखों में नाले है
हमें न सताओ हम तुम्हारे चाहने वाले है,
मुहब्बत भरे ख़त जो लिखे थे तुमने
वो अपनी जान की तरह हम ने संभाले है,
कभी वस्ल हुआ तो दिखाएँगे तुम्हे
हमारे इस दिल में हिज़्र के जितने छाले है,
अंजाने में तुमसे प्यार कर बैठे
क्या इल्म था कि तुम्हारे इतने चाहने वाले है,
हमने तो जिस किसी को दोस्त जाना है
उसी ने हमारे लिए नफरतों के नाग पाले है,
वक़्त ए आख़िर तो आ के मिल जाओ
यूँ लगता है हम दुनियाँ से जाने वाले है..!!