क्यूँ ज़मीं है आज प्यासी इस तरह ?
हो रही नदियाँ सियासी इस तरह,
जान की परवाह किसे है आजकल
फैली हुई है हर सू उदासी इस तरह,
रो रहे है माँ बाप क्यूँ तन्हाइयों में ?
बढ़ रही क्यूँ ये बदहवासी इस तरह ?
कौन जाने कब मिले इसकी दवा ?
हो रही इन्सान की तलाशी इस तरह,
क्यूँ न ख़ुश रहे सब लोग इस जहाँ में
दूर हो हम सबकी उदासी इस तरह..!!