हम हैं मता ए कूचा ओ बाज़ार की तरह

हम हैं मता ए कूचा ओ बाज़ार की तरह
उठती है हर निगाह ख़रीदार की तरह,

इस कू ए तिश्नगी में बहुत है कि एक जाम
हाथ आ गया है दौलत ए बेदार की तरह,

वो तो कहीं है और मगर दिल के आस पास
फिरती है कोई शय निगह ए यार की तरह,

सीधी है राह ए शौक़ पे यूँही कहीं कहीं
ख़म हो गई है गेसू ए दिलदार की तरह,

बे तेशा ए नज़र न चलो राह ए रफ़्तगाँ
हर नक़्श ए पा बुलंद है दीवार की तरह,

अब जा के कुछ खुला हुनर ए नाख़ुन ए जुनूँ
ज़ख़्म ए जिगर हुए लब ओ रुख़्सार की तरह,

मजरूह लिख रहे हैं वो अहल ए वफ़ा का नाम
हम भी खड़े हुए हैं गुनहगार की तरह..!!

~मजरूह सुल्तानपुरी

कोई हमदम न रहा कोई सहारा न रहा

1 thought on “हम हैं मता ए कूचा ओ बाज़ार की तरह”

Leave a Reply