दिल ए नादाँ तुझे हुआ क्या है
आख़िर इस दर्द की दवा क्या है ?
हम हैं मुश्ताक़ और वो बेज़ार
या इलाही ये माजरा क्या है ?
मैं भी मुँह में ज़बान रखता हूँ
काश पूछो कि मुद्दआ क्या है ?
जब कि तुझ बिन नहीं कोई मौजूद
फिर ये हंगामा ऐ ख़ुदा क्या है ?
ये परी चेहरा लोग कैसे हैं
ग़म्ज़ा ओ इश्वा ओ अदा क्या है ?
शिकन ए ज़ुल्फ़ ए अंबरीं क्यूँ है
निगह ए चश्म ए सुरमा सा क्या है ?
सब्ज़ा ओ गुल कहाँ से आए हैं
अब्र क्या चीज़ है हवा क्या है ?
हम को उन से वफ़ा की है उम्मीद
जो नहीं जानते वफ़ा क्या है ?
हाँ भला कर तेरा भला होगा
और दरवेश की सदा क्या है ?
जान तुम पर निसार करता हूँ
मैं नहीं जानता दुआ क्या है ?
मैं ने माना कि कुछ नहीं ग़ालिब
मुफ़्त हाथ आए तो बुरा क्या है..??
~मिर्ज़ा ग़ालिब