बना के भेजा था उस रब ने अपना तर्जुमान तुम्हे
छोड़ के सब कुछ फक़त तुम इन्सान बनो,
ये रुस्वाइयाँ और तल्खियाँ क्यों बिखेर रहे हो ?
निखारो ख़ुद को अलग एक पहचान बनो,
हवस परस्ती का लिबास क्यूँ पहने हुए हो तुम ?
कभी तो निकलो किसी के लिए मेहरबान बनो,
ये मर्द ए मोमिन की शान नहीं है कि झूठ बोले
बस करो अब तो इस मिट्टी पर कुछ एहसान बनो,
ये बद दीयानती और रिश्वत जैसी बुराइयाँ क्यों समा गई तुम में ?
उठो इस ख़्वाब ए गफ़लत से और ख़ुदा का फ़रमान बनो,
फिर भी जो गर न हो अज्म कुछ अज़ीम करने का
तो छोड़ के सब कुछ फक़त तुम इन्सान बनो..!!