जवाँ हो ख़ुश अदा हो इस लिए तारीफ़ करता हूँ
हसीं हो दिलरुबा हो इस लिए तारीफ़ करता हूँ,
अगरचे फूल शबनम चाँदनी सब खूबसूरत है
तुम उन सबसे जुदा हो इस लिए तारीफ़ करता हूँ,
हज़ारों हुस्न वाले मैंने इस दुनियाँ में देखे है
तुम उन सब से जुदा हो इस लिए तारीफ़ करता हूँ,
फ़ज़ाओं में महक तुम से ज़मीं पे तुम से शादाबी
गुलिस्ताँ हो सबा हो इस लिए तारीफ़ करता हूँ…!!