आँख से टूट कर गिरी थी नींद

आँख से टूट कर गिरी थी नींद
वो जो मदहोश हो चुकी थी नींद,

मेरी आँखों के क्यूँ झरोके तक
आ के चुप चाप सी खड़ी थी नींद ?

किस ने छेड़ा हवा के लहजे में ?
कैसी ख़ामोश सी पड़ी थी नींद,

नीली आँखों की कर रहा था मैं
जब तिलावत तो जल गई थी नींद,

कितनी पुरलुत्फ़ थीं मेरी रातें
उन दिनों जब हरी भरी थी नींद,

चाँद मेरे सिरहाने बैठा था
और बग़ल में खड़ी हुई थी नींद,

जब तलक मैं किवाड़ करता बंद
‘साजिद’ कुछ दूर जा चुकी थी नींद॥

~साजिद हमीद

Leave a Reply