ज़ुल्फ़, अँगड़ाई, तबस्सुम, चाँद, आईना…

ज़ुल्फ़, अँगड़ाई, तबस्सुम, चाँद, आईना, गुलाब
भुखमरी के मोर्चे पर ढल गया इन सब का शबाब,

पेट के भूगोल में उलझा हुआ है हर आदमी
इस अहद में किसको फुरसत है पढ़े दिल की क़िताब,

इस सदी की तिश्नगी का ज़ख़्म होंठों पर लिए
बेयक़ीनी के सफ़र में ज़िंदगी है एक अज़ाब,

डाल पर मज़हब की पैहम खिल रहे दंगों के फूल
सभ्यता रजनीश के हम्माम में है बेनक़ाब,

चार दिन फुटपाथ के साए में रहकर देखिए
डूबना आसान है आँखों के सागर में जनाब..!!

~अदम गोंडवी

Leave a Reply

Eid Special Dresses for women