कोशिशें कर लो मैं बादल नहीं होने वाला

कोशिशें कर लो मैं बादल नहीं होने वाला
बरसों बे वज्ह यूँ पागल नहीं होने वाला,

शर्त ये है कि हमारे ही तरह हो जाओ
यार सोना हूँ मैं पीतल नहीं होने वाला,

ख़्वाब टूटा तो नया ख़्वाब दिखाते क्यों हो
ख़्वाब ये भी तो मुकम्मल नहीं होने वाला,

चाहिए पेड़ उगाने के अलावा भी कुछ
बाग़ पेड़ों से तो जंगल नहीं होने वाला..!!

~आतिश इंदौरी

ख़ुद को बीमार मत किया कर यार

Leave a Reply