गिरने वाली है बहुत जल्द ये सरकार हुज़ूर

गिरने वाली है बहुत जल्द ये सरकार हुज़ूर
हाँ नज़र आते हैं ऐसे ही कुछ आसार हुज़ूर,

कारवाँ यूँही भटकता रहे हर बार हुज़ूर
नेक निय्यत न हों गर क़ाफ़िला ए सालार हुज़ूर,

वो जो अज़ ख़ुद ही बने बैठे हैं सरदार हुज़ूर
वक़्त एक दिन उन्हें लाएगा सर ए दार हुज़ूर,

ख़ुद को देते हैं वो धोका यूँही बेकार हुज़ूर
जो ख़ताओं का नहीं करते हैं इक़रार हुज़ूर,

सामने आ के रहे सच सर ए बाज़ार हुज़ूर
कोई कितना ही करे झूट का प्रचार हुज़ूर..!!

~सबीहुद्दीन शोऐबी

मुसलसल मुझ पे ये तेरी इनायत मार डालेगी

1 thought on “गिरने वाली है बहुत जल्द ये सरकार हुज़ूर”

Leave a Reply