हक़ीक़त का अगर अफ़्साना बन जाए तो क्या कीजे

हक़ीक़त का अगर अफ़्साना बन जाए तो क्या कीजे
गले मिल कर भी वो बेगाना बन जाए तो क्या कीजे ?

हमें सौ बार तर्क ए मयकशी मंज़ूर है लेकिन
नज़र उस की अगर मयख़ाना बन जाए तो क्या कीजे ?

नज़र आता है सज्दे में जो अक्सर शैख़ साहब को
वो जल्वा जल्वा ए जानाना बन जाए तो क्या कीजे ?

तेरे मिलने से जो मुझ को हमेशा मना करता है
अगर वो भी तेरा दीवाना बन जाए तो क्या कीजे ?

ख़ुदा का घर समझ रखा है अब तक हम ने जिस दिल को
गर इस में भी एक बुतख़ाना बन जाए तो क्या कीजे..??

~अज्ञात

मेरी आँखों को बख़्शे हैं आँसू

Leave a Reply