जो दे रूह को सुकून वो है मेरे लिए तेरा प्यार
मेरे ज़ेहन ओ दिल का नूर है मेरे लिए तेरा प्यार,
ज़िन्दगी के हर एक मोड़ पर संभाल लेता है
मेरे हर ख़्वाबों की ताबीर है मेरे लिए तेरा प्यार,
फ़साने लाख हों और दावेदार दुनिया में हज़ार
मगर मेरे दिल का एक ही हक़दार है तेरा प्यार,
सफ़र में जब भी दर्द मिले और दिल हो जाए बेकरार
मरहम बनकर दिल पे उतरता है मेरे लिए तेरा प्यार,
आहट से महक उठे मेरी सांसों का हर एक गुज़र
जैसे ख़ुशबू ए गुलशन सा बिखर जाए तेरा प्यार,
जहाँ में और क्या चाहिए, चाहे जो हो मेरी क़िस्मत
क़ुदरत का सबसे हसीं इनाम है मेरे लिए तेरा प्यार,
नहीं है डर कोई भी अब, न कोई ग़म का इश्तिहार,
तू साथ रहे तो बस काफी है मेरे लिए तेरा प्यार..!!
~लफ्ज़ दिल से























