मेरे जैसे बन जाओगे जब इश्क़ तुम्हें हो जाएगा

मेरे जैसे बन जाओगे जब इश्क़ तुम्हें हो जाएगा
दीवारों से सर टकराओगे जब इश्क़ तुम्हें हो जाएगा,

हर बात गवारा कर लोगे मिन्नत भी उतारा कर लोगे
तावीज़ें भी बंधवाओगे जब इश्क़ तुम्हें हो जाएगा,

तन्हाई के झूले खोलेंगे हर बात पुरानी भूलेंगे
आईने से तुम घबराओगे जब इश्क़ तुम्हें हो जाएगा,

जब सूरज भी खो जाएगा और चाँद कहीं सो जाएगा
तुम भी घर देर से आओगे जब इश्क़ तुम्हें हो जाएगा,

बेचैनी बढ़ जाएगी और याद किसी की आएगी
तुम मेरी ग़ज़लें गाअओगे जब इश्क़ तुम्हें हो जाएगा..!!

~सईद राही

Leave a Reply

Eid Special Dresses for women