ज़िस्म क्या है ? रूह तक सब कुछ ख़ुलासा देखिए
आप भी इस भीड़ में घुस कर तमाशा देखिए,
जो बदल सकते है इस देश की तकदीर को
उस युवा पीढ़ी के चेहरे की हताशा देखिए,
जल रहा है देश, ये बहला रहे है कौम को
किस तरह अश्लील है संसद की भाषा देखिए,
मत्स्यगंधा फिर होगी किसी ऋषि का शिकार
दूर तक फैला हुआ गहरा कुहासा देखिए..!!
~अदम गोंडवी