तेरे आने का धोका सा रहा है

तेरे आने का धोका सा रहा है
दिया सा रात भर जलता रहा है,

अजब है रात से आँखों का आलम
ये दरिया रात भर चढ़ता रहा है,

सुना है रात भर बरसा है बादल
मगर वो शहर जो प्यासा रहा है,

वो कोई दोस्त था अच्छे दिनों का
जो पिछली रात से याद आ रहा है,

किसे ढूँढोगे इन गलियों में नासिर
चलो अब घर चलें दिन जा रहा है..!!

~नासिर काज़मी

वो साहिलों पे गाने वाले क्या हुए

1 thought on “तेरे आने का धोका सा रहा है”

Leave a Reply