किस ओर ये सफ़र है, संभल जाइए…

किस ओर ये सफ़र है, संभल जाइए
कौन कब किस डगर है, संभल जाइए,

नेक रस्ते पे चलते हुए आज कल
हर आदमी दर ब बदर है, संभल जाइए,

चाहे कहिए सड़क इसको या एक नदी
इस कदर ये रह गुज़र है, संभल जाइए,

क्या गिनना ? दर्द कितने दिए आपने
ये कोई शराफ़त नहीं है, संभल जाइए,

जान सस्ती मगर चीजे महँगी यहाँ
बाक़ी सब बेअसर है, संभल जाइए…!!

Leave a Reply

Eid Special Dresses for women