सब जल गया जलते हुए ख़्वाबों के असर से
उठता है धुआँ दिल से निगाहों से जिगर से,
आज उस के जनाज़े में है एक शहर सफ़ आरा
कल मर गया जो आदमी तन्हाई के डर से,
कब तक गए रिश्तों से निभाता मैं तअ’ल्लुक़
इस बोझ को ऐ दोस्त उतार आया हूँ सर से,
जो आइना ख़ाना मेरी हैरत का सबब है
मुमकिन है मेरे बाद मेरी दीद को तरसे,
इस अहद ए ख़िज़ाँ में किसी उम्मीद के मानिंद
पत्थर से निकल आऊँ मगर अब्र तो बरसे,
रूठे हुए सूरज को मनाने की लगन में
हम लोग सर ए शाम निकल पड़ते हैं घर से,
उस शख़्स का अब फिर से खड़ा होना है मुश्किल
इस बार गिरा है वो ज़माने की नज़र से,
लगता है कि इस दिल में कोई क़ैद है ‘अश्फ़ाक़’
रोने की सदा आती है यादों के खंडर से..!!
~अहमद अशफाक़