तू कर ले नज़र अंदाज़ अभी अपने अंदाज़ में
हम हँसते हुए तेरे ज़ुल्म ओ सितम सह जाएँगे,
मगर रखना याद जिस दिन इस दुनियाँ से जाएँगे
वो मिसाल ए वफ़ा, खुशी और प्यार छोड़ जाएँगे,
जब कभी भी तुम करोगी याद इस दीवाने को
तो हँसती हुई आँखों में से भी आँसू निकल आएँगे..!!