कभी पहली बार स्कूल जाने में डर लगता था
आज अकेले ही ज़माना घूम लेते हैं,
पहले फर्स्ट आने के लिए पढ़ा करते थे
आज कमाने के लिए पढ़ते हैं,
कभी छोटी सी चोट लगने पे रो देते थे
आज दिल टूट जाने पे भी संभल जाते हैं,
पहले हम दोस्तों के साथ रहते थे
आज दोस्त हमारी यादों में रहते हैं,
पहले लड़ना मरना रोज़ का काम होता था
आज एक बार लड़ते हैं तो रिश्ते खो जाते हैं,
सच हैं ज़िन्दगी ने बहुत कुछ सीखा दिया
जाने कब हम को वक़्त ने इतना बड़ा बना दिया..!!
दिल में बंदों के बहुत ख़ौफ़ ए ख़ुदा था पहले
➤ आप इन्हें भी पढ़ सकते हैं






























1 thought on “कभी पहली बार स्कूल जाने में डर लगता था”