जो तेरे प्यार के दरियाँ कशीद हो जाएँ…

जो तेरे प्यार के दरियाँ कशीद हो जाएँ
मेरी हयात के मंज़र ज़दीद हो जाएँ,

तुम्हारी चश्म ए मुहब्बत की एक झलक से यहाँ
गुलाब लम्हों से सब मुस्तफीद हो जाएँ..!!

 

एक ज़माने के बाद आई है शाम ए गम…

एक ज़माने के बाद आई है शाम ए गम
शाम ए गम मेरे दर से कहाँ जाएगी ?

मेरी क़िस्मत में है जो तुम्हारी कमी
वो कमी मेरे दर से कहाँ जाएगी ?

Leave a Reply