जब से दिल में तेरे बख़्शे हुए ग़म ठहरे हैं

जब से दिल में तेरे बख़्शे हुए ग़म ठहरे हैं
महरम और भी अपने लिए हम ठहरे हैं,

ग़म कि हर दौर में ठहराए गए हासिल ए ज़ीस्त
और इस दौर में हम साहब ए ग़म ठहरे हैं,

हम तेरी राह में उठे हैं बड़े अज़्म के साथ
गर्दिश ए दहर भी ठहरी है जो हम ठहरे हैं,

शौक़ ए आवारगी ओ ज़ौक़ तलब के क़ुर्बां
उठ गए हैं तो कहाँ अपने क़दम ठहरे हैं,

मैं तसव्वुर से कभी जिन के लरज़ उठता था
वही हालात मोहब्बत का भरम ठहरे हैं,

मग़्फ़िरत ही सही मयख़ाना ओ मय के मा’नी
कि यहाँ आज सफ़ीरान ए हरम ठहरे हैं,

सिर्फ़ आँखों ही में कम रुक न सके मेरी रईस
मेरे आँसू किसी दामन में भी कम ठहरे हैं..!!

~रईस रामपुरी

नज़र में सब की मेरी बे ख़ुदी का आलम है

1 thought on “जब से दिल में तेरे बख़्शे हुए ग़म ठहरे हैं”

Leave a Reply