दिल ने वफ़ा के नाम पर कार ए वफ़ा नहीं किया

दिल ने वफ़ा के नाम पर कार ए वफ़ा नहीं किया
ख़ुद को हलाक कर लिया ख़ुद को फ़िदा नहीं किया,

ख़ीरा सरान ए शौक़ का कोई नहीं है जुम्बा दार
शहर में इस गिरोह ने किस को ख़फ़ा नहीं किया,

जो भी हो तुम पे मो’तरिज़ उस को यही जवाब दो
आप बहुत शरीफ़ हैं आप ने क्या नहीं किया,

निस्बत ए ‘इल्म है बहुत हाकिम ए वक़्त को अज़ीज़
उस ने तो कार ए जहल भी बे उलमा नहीं किया,

जिस को भी शैख़ ओ शाह ने हुक्म ए ख़ुदा दिया क़रार
हम ने नहीं क्या वो काम हाँ बा ख़ुदा नहीं किया..!!

~जौन एलिया

वो जो था वो कभी मिला ही नहीं

1 thought on “दिल ने वफ़ा के नाम पर कार ए वफ़ा नहीं किया”

Leave a Reply