अदा है ख़्वाब है तस्कीन है तमाशा है
हमारी आँख में एक शख़्स बेतहाशा है,
ज़रा सी चाय गिरी और दाग़ दाग़ वरक़
ये ज़िंदगी है कि अख़बार का तराशा है,
तुम्हारा बोलता चेहरा पलक से छू छू कर
ये रात आईना की है ये दिन तराशा है,
तेरे वजूद से बारादरी दमक उठी
कि फूल पल्लू सरकने से इर्तिआशा है,
मैं बेज़बाँ नहीं जो बोलता हूँ लिख लिख कर
मेरी ज़बान तले ज़हर का बताशा है,
तुम्हारी याद के चर्कों से लख़्त लख़्त है जी
कि ख़ंजरों से किसी ने बदन को क़ाशा है,
जहान भर से जहाँ गर्द देखने आएँ
कि पुतलियों का मेरे मुल्क में तमाशा है..!!