गली गली मेरी याद बिछी है प्यारे रस्ता देख के चल

गली गली मेरी याद बिछी है प्यारे रस्ता देख के चल
मुझ से इतनी वहशत है तो मेरी हदों से दूर निकल,

एक समय तेरा फूल सा नाज़ुक हाथ था मेरे शानों पर
एक ये वक़्त कि मैं तन्हा और दुख के काँटों का जंगल,

याद है अब तक तुझ से बिछड़ने की वो अँधेरी शाम मुझे
तू ख़ामोश खड़ा था लेकिन बातें करता था काजल,

मैं तो एक नई दुनिया की धुन में भटकता फिरता हूँ
मेरी तुझ से कैसे निभेगी एक हैं तेरे फ़िक्र ओ अमल,

मेरा मुँह क्या देख रहा है देख इस काली रात को देख
मैं वही तेरा हमराही हूँ साथ मेरे चलना हो तो चल..!!

~नासिर काज़मी

मुसलसल बेकली दिल को रही है

1 thought on “गली गली मेरी याद बिछी है प्यारे रस्ता देख के चल”

Leave a Reply