वो ख़ुद आँसू बहाएगा ज़रा तुम मर तो जाने दो
मुझे वापस बुलाएगा ज़रा तुम मर तो जाने दो,
मैं तेरा था मैं तेरा हूँ, तेरा ताउम्र रहना है
बड़ी कसमे वो खाएगा ज़रा तुम मर तो जाने दो,
वो जिन बातो पे हँसता है मुझे दीवाना कह कर
वो सब बाते बताएगा ज़रा तुम मर तो जाने दो,
अगर मैं ज़िन्दा रहता तो मुझे वो ख़ुश बहुत रखता
ये सबसे कहता जाएगा ज़रा तुम मर तो जाने दो,
जिसे फ़ुर्सत नहीं फ़ुर्सत में मुझको याद करने की
न मुझको भूल पाएगा ज़रा तुम मर तो जाने दो,
जो अब तम्हीद करता है मेरी शायर मिजाज़ी पर
गज़ल मेरी सुनाएगा ज़रा तुम मर तो जाने दो,
अभी तो रूठ कर मुझसे वो मिलो दूर बैठा है
मुझे आकर मनायेगा ज़रा तुम मर तो जाने दो..!!