उजाड़ आँखों में रत जगों का अज़ाब उतरा है नीम शब को

उजाड़ आँखों में रत जगों का अज़ाब उतरा है नीम शब को
जो दर्द जागा है शाम ढलते तो शेर लिखा है नीम शब को,

मैं ख़ाली कमरे के सर्द गोशे में रोज़ तन्हा ये सोचता हूँ
ये कौन हँसता है दिन ढले तक ये कौन रोता है नीम शब को,

हमारे बच्चों की सब्ज़ आँखों में रौशनी के कँवल नहीं हैं
उदास साया सा रोज़ आकर ये मुझ से कहता है नीम शब को,

दुआएँ ले कर हम अपने होंटों पे जाने किस सुख के मुंतज़िर हैं
हमें ख़बर है कि इस नगर में अज़ाब उतरा है नीम शब को,

दहकते सूरज का ज़ुल्म कच्चे घरों के बासी ही झेलते हैं
ये बात सोची नहीं थी दिन में जो ख़्वाब देखा है नीम शब को,

किसे ख़बर है ये कौन सी शय वजूद ए शम्अ को चाटती है
ये देखते हैं कि एक साया लरज़ता रहता है नीम शब को,

तुम्हारी यादों की धीमी लय है या मैं हूँ या फिर कोई नहीं है
तो सूने आँगन में कौन आकर दिया जलाता है नीम शब को,

ये आगही के उदास लम्हों में कर्ब क्या है अज़ाब क्या है
वो जानता है जो अपने रब की तरह से तन्हा है नीम शब को,

तुम अपने सारे गुज़शता लम्हे भुला ही देना मगर ये करना
उसे दुआओं में याद रखना जो तुम को रोता है नीम शब को,

अगर कभी तुम मिलोगे उस से ये जान लो नून मीम दानिश
वो आदमी है जो दर्द पाता है ख़्वाब बोता है नीम शब को..!!

~नून मीम दनिश

कोई साया अच्छे साईं धूप बहुत है

Leave a Reply