सुख़नवरी का बहाना बनाता रहता हूँ
तेरा फ़साना तुझी को सुनाता रहता हूँ,
मैं अपने आप से शर्मिंदा हूँ न दुनिया से
जो दिल में आता है होठों पे लाता रहता हूँ,
पुराने घर की शिकस्ता छतों से उकता कर
नए मकान का नक़्शा बनाता रहता हूँ,
मेरे वजूद में आबाद हैं कई जंगल
जहाँ मैं हूँ की सदाएँ लगाता रहता हूँ,
मेरे ख़ुदा यही मसरूफ़ियत बहुत है मुझे
तेरे चराग़ जलाता बुझाता रहता हूँ..!!
~असद बदायुनी