सोचता हूँ कि उसे नींद भी आती होगी
या मेरी तरह फ़क़त अश्क बहाती होगी,
वो मेरी शक्ल मेरा नाम भुलाने वाली
अपनी तस्वीर से क्या आँख मिलाती होगी,
इस ज़मीं पर भी है सैलाब मेरे अश्कों से
मेरे मातम की सदा अर्श हिलाती होगी,
शाम होते ही वो चौखट पे जला कर शमएँ
अपनी पलकों पे कई ख़्वाब सुलाती होगी,
उसने सिलवा भी लिए होंगे सियह रंग लिबास
अब मोहर्रम की तरह ईद भी मनाती होगी,
मेरे तारीक ज़मानों से निकलने वाली
रौशनी तुझको मेरी याद तो दिलाती होगी,
रूप दे कर मुझे इस में किसी शहज़ादे का
अपने बच्चों को कहानी वो सुनाती होगी..!!