पास आओ एक इल्तज़ा सुन लो
प्यार है तुमसे बेपनाह सुन लो,
एक तुम्ही को ख़ुदा से माँगा है
जब भी माँगी कोई दुआ सुन लो,
इब्तदा इश्क़ की हुई तुमसे
तुम हो चाहत की इन्तेहा सुन लो,
बिन तेरे जी नहीं सकते हम
लौट आओ मेरी सदा सुन लो,
देख लो ज़िन्दगी अधूरी है
न रहो और अब जुदा सुन लो,
तुम सिर्फ तुम हो ज़िन्दगी मेरी
सच है ये ज़रीन बा ख़ुदा सुन लो..!!