नसीबो पर नहीं चलते नजीरों पर नहीं चलते…

नसीबो पर नहीं चलते, नजीरों पर नहीं चलते
जो सचमुच में बड़े है वो लकीरों पर नहीं चलते,

नियम, क़ानून, जितने है गरीबो के लिए है
नियम क़ानून भी अक्सर अमीरों पर नहीं चलते,

चलेंगे हिन्दुओ पर भी, चलेंगे मुस्लिमो पर भी
जो मज़हब के शिकंज़े है क़बीरो पर नहीं चलते,

समन्दर ने बनाए है जज़ीरे अपने सीने पर
समन्दर के नियम लेकिन जज़ीरो पर नहीं चलते,

कोई जादू हो दौलत का, कोई टोना हो शोहरत का
ये जादू और टोने भी फ़कीरो पर नहीं चलते..!!

Leave a Reply

Eid Special Dresses for women

Subscribe