नहीं रोक सकोगे जिस्म की इन परवाजों

नहीं रोक सकोगे जिस्म की इन परवाजों को
बड़ी भूल हुई जो छेड़ दिया कई साज़ों को,

कोई नया मकीन नहीं आया तो हैरत क्या
कभी तुमने खुला छोड़ा ही नहीं दरवाज़ों को,

कभी पार भी कर पाएँगी सुकूत के सहरा को
दरपेश है कितना और सफ़र आवाज़ों को,

मुझे कुछ लोगों की रुस्वाई मंज़ूर नहीं
नहीं आम किया जो मैं ने अपने राज़ों को,

कहीं हो न गई हो ज़मीन परिंदों से ख़ाली
खुले आसमान पर देखता हूँ फिर बाज़ों को..!!

~शहरयार

Leave a Reply