नफ़रत को छोड़ द तू मुहब्बत की बात कर
इत्तिहाद ओ अमन ओ शराफ़त की बात कर,
मत कर हमारे मुल्क में गन्दी सियासते
एक दूसरे के दर्द में शिरकत की बात कर,
क्यूँ मस्लकी लड़ाई में उलझा हुआ है तू ?
रोज़ा, नमाज़, हज़, ओ इबादत की बात कर,
एक दूसरे को काफ़िर ओ मुशरिक न बोलना
इस्लाम का सबक़ है ये उल्फ़त की बात कर,
मत बाँट अपनी कौम को फ़िरको के नाम पर
रहना है हमको प्यार से इज्ज़त की बात कर..!!